मप्र में अब तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना संक्रमित, 24 घंटें में 12,400 नए केस, 97 मौतें

भोपाल, मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल को 12,400 कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 97 मरीजों की मौत हुई। इसी बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश के चारों महानगरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में एक दिन में पहली बार नए संक्रमितों से ज्यादा कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख 63 हजार 327 हो गई है। जबकि 4 लाख 66 हजार 915 लोग कोरोना को हरा चुके हैं।
प्रदेश में मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। पिछले 15 दिन में कोरोना से 1,251 मौतें हो चुकी है। लेकिन वास्तविक आंकड़ें कई गुना ज्यादा है। श्मशान में कोविड प्रोटोकॉल के तहत केवल भोपाल में ही पिछले 15 दिनों में 12,389 शवों अंतिम संस्कार किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 7,262 मरीज आईसीयू बेड पर हैं।
खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी कोरोना पॉजिटिव
खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी पॉजिटिव पाई गई है। वे घर पर ही आइसोलेशन में हैं। खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एसके सरल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले नरसिंहपुर और निमाड़ी कलेक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
भेल में 400 संक्रमित
भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड में 400 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। इसको लेकर बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति से अवगत करााया है। विधायक गौर ने भेल कारखाने को तत्काल बंद करने की मांग की है। विधायक ने कहा है कि भेल में अब तक 20 अधिकारियों व कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। इससे पहले कलेक्टर को पत्र लिखकर कारखाने को कुछ दिनों के लिए बंद करने को कहा था, लेकिन अब उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने कहा है कि भेल के अधिकारियों व कर्मचारियों का परिवार भी संक्रमित हो रहा है। इसके चलत स्थिति खराब होती जा रही है।
टाटा संस एमपी को उपलब्ध कराएगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को टाटा संस के प्रमुख एन चंद्रशेखरन से फोन पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि चंद्रशेखरन ने मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने की सहमति दी है। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट लगाने में भी सहयोग करने की बात कही है। इसके अलावा मध्य प्रदेश को सीटी स्कैन मशीनें भी टाटा की तरफ से उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *