भोपाल, भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कोरोना नियंत्रण न हो पाने पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि वर्चुअल मीटिंग के तमाशे से कुछ होने वाला नहीं है। या तो लोगों के लिए दवाई, वेंटिलेटर, बेड, आक्सीजन की व्यवस्था व स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों की सुरक्षा के साथ बीमारी से बचाव के उपाय किए जाएं और पीपीई किट इत्यादि के इंतजाम किए जाएं या फिर प्रदेश के हर गरीब, अतिगरीब, मध्यमवर्ग के लोगों के घरों में एक माह का राशन उपलब्ध कराकर एक माह के लिए टोटल लॉकडाउन कर दिया जाए। इस दौरान कोरोना टेस्टिंग, जांच और वैक्सीनेशन का काम घर-घर स्वास्थ्य कर्मियों को भेजकर कराया जाए ताकि प्रदेश के लोगों की जान बचाई जा सके।
विधायक त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में ये बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा कि सीएम चौहान संवेदनशील मुखिया हैं और प्रदेश की जनता से उनका सीधा रिश्ता है। महिलाओं को बहन, बच्चों को भांजे-भांजी बनाकर सीएम चौहान ने रिश्ता बनाया है तो बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराकर पुत्रधर्म का निर्वाह भी किया है। उन्होंने अपने क्षेत्र मैहर के हालातों को जिक्र करते हुए कहा कि यहां से न तो रीवा मेडिकल कालेज और न ही जबलपुर में लोगों को बेहतर उपचार मिल पा रहा है। इसके अलावा इलाज की मंडी नागपुर के बुरे हालात हैं। इसलिए लोग जान बचाने वहां भी नहीं जा सकते। मुख्यमंत्री चौहान से विधायक ने सख्त फैसला लेने की बात कही है।