कुंडम के पास हादसा, ग्रामीणों से भरी टैक्टर ट्राली पलटी, 2 की मौत, कई घायल

जबलपुर, कुंडम थाना क्षेत्र में ग्राम घुघरा के पास शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और करीब दो दर्जन घायल हो गए। हादसा होते ही ट्रैक्टर में सवार लोगों में चींखपुकार मच गई तभी वहां आसपास मौजूद लोगों और राहगीरों ने ट्राली के नीचे दबे महिला व बच्चों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली में करीब ३० लोग सवार थे, सभी लगुन के कार्यक्रम से वापस अपने घर जा रहे थे। कुंडम पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम मसूरी कछार निवासी कुछ लोग गुरुवार रात में लगुन चढ़ाने के लिए पनागर थाना क्षेत्र में ग्राम धरहर पौड़ी गए थे। रात में लगुन का कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब ३० लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर वापस अपने गांव मसूरी कछार आ रहे थे। करीब ६:०० बजे मसूरी कछार से पहले ग्राम घोघरा के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। तेज रफ्तार के कारण चालक ट्रैक्टर संभाल नहीं पाया और ट्रैक्टर ट्राली सहित पलट गया।
बच्चे और युवक ने मौके पर तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली में सवार ज्यादातर महिला पुरुष एवं बच्चे ट्राली के नीचे दब गए थे। ट्राली में दबने के कारण मौके पर चीक पुकार मच गई, दबने से बचे लोगों और राहगीरों ने ट्रॉली को उठाकर जैसे तैसे नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक ट्राली में दबने से मसूरी कछार निवासी १३ वर्षीय संजीव मरावी एवं २६ वर्षीय मानसिंह की मौत हो गई।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
कुंडम टीआई प्रताप मरकाम ने बताया कि हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई,जिसके बाद पुलिस के वाहन तथा दूसरी गाड़ियों से घायलों को उपचार के लिए कुंडम अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस से बचने रास्ता बदला और हादसे का शिकार हो गए
ट्रैक्टर चालक नशे में था
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन होने के कारण तथा शादी, लगन एवं अन्य कार्यक्रमों में जिला प्रशासन की अनुमति लेनी पड़ती है, और सीमित संख्या में ही लोग कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं, ऐसे में पुलिस से बचने के लिए मसूरी कछार के लोग रात में लगुन लेकर दूसरे गांव पहुंचे थे। जहां से कार्यक्रम कर सभी मेन रोड की बजाय दूसरे रास्तों से होकर अपने गांव वापस जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था, जिस कारण वह ट्रैक्टर पर नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *