सेबी ने 65 लोगों और कंपनियों पर 1.75 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया

मुंबई,वक्रांगी के शेयरों में जुगाड़ कर कीमतों को बढ़ाने और घटाने के मामले में रेगुलेटर सेबी ने बड़ा फैसला किया है। आज उसने कुल 65 लोगों और कंपनियों पर 1.75 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना 45 दिनों के अंदर भरना होगा। सेबी ने आज 3 अलग-अलग ऑर्डर जारी किया है। कुल 126 पेज के ऑर्डर में सेबी ने कहा कि ब्याज के साथ जुर्माने की रकम देनी होगी। इसमें से पहले ऑर्डर में 16 लोगों और कंपनियों पर एक साथ या अलग-अलग 50 लाख रुपए, दूसरे ऑर्डर में 27 लोगों और कंपनियों पर एक साथ या अलग-अलग 75 लाख रुपए और तीसरे ऑर्डर में 22 लोगों और कंपनियों पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सेबी के आदेश के मुताबिक, उसने पहले वक्रांगी के शेयरों की 1 जनवरी 2015 से 30 सितंबर 2015 के बीच जांच की। इसमें कुल 32 लोगों और कंपनियों की जांच की गई। जांच में सेबी ने पाया कि ये सभी लोग आपस में एक दूसरे से जुड़े थे। साथ ही प्रमोटर्स से भी जुड़े थे। 34 लोगों में से 2 लोग प्रमोटर्स थे। इसमें अधिकतर लोग एक ही कंपनी में डायरेक्टर थे या फिर एक ही पते को सबमिट किया था। इसी तरह इनके ईमेल आईडी भी एक ही थे। मोबाइल फोन नंबर भी एक ही थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *