कोरोना के समय लाइफ लाइन बनी रेलवे राज्यों को पहुँचाया 302 टन ऑक्सीजन

नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के बाद ऑक्सीजन की डिमांड भी बढ़ गई है। दिल्ली समेत कई राज्यों के राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली रही है। इस बीच अस्पतालों में समय पर ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए रेलवे ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। पिछले कुछ दिनों में रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर राज्यों को ऑक्सीजन मुहैया करवाया है। रेलवे ने बताया कि 19 अप्रैल को मुंबई से विशाखापट्टनम के लिए खाली टैंकरों के साथ पहली ट्रेन के रवाना होने के बाद से भारत के विभिन्न राज्यों में 302 टन से अधिक ऑक्सीजन सुरक्षित पहुंचाई जा चुकी है और 154 टन ऑक्सीजन रास्ते में है। तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) के चार टैंकरों के साथ एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस के रायगढ़ (छत्तीसढ़) से मंगलवार सुबह पांच बजे दिल्ली कैंट स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है। महाराष्ट्र निवासियों के लिए (तीन टैंकर में) 44 टन ऑक्सीजन के साथ एक ट्रेन हापा (राजकोट, गुजरात) से सोमवार को कलंबोली (मुंबई के निकट) पहुंची। बोकारो (झारखंड) से (पांच टैंकरों में) 90 टन एलएमओ के साथ एक अन्य एक्सप्रेस ट्रेन के मंगलवार तड़के लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है। रेलवे ने बताया कि ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के हर टैंकर में करीब 16 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन आ सकती है और यह ट्रेन 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं। इस प्रकार की पहली ट्रेन 19 अप्रैल को रवाना हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *