कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान गिरफ्तार, थाने से ही जमानत पर छोड़ी गई

उज्जैन, कोरोना काल में सरकार की अव्यवस्थाओं का विरोध करना कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता को महंगा पड़ा गया। पुलिस उन्हें घर से गिरफ्तार कर थाने ले गई। प्रदेश प्रवक्ता ने ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए थे। पिछले कुछ दिनों से वे लगातार अस्पतालों की भी व्यवस्थाओं को लेकर विरोध कर रही थी। पुलिस ने उन्हें थाने से ही जमानत देकर छोड़ दिया।
उज्जैन कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान को उनके घर नानाखेड़ा से पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाने लाकर उन पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया। नूरी खान के अनुसार उन्होंने दो दिन पहले तपोभूमि में चल रहे ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट को लेकर प्रशासन द्वारा की जा रही धांधली उजागर की थी। इसी को लेकर उन पर इस तरह की बदले की कार्यवाही की गई है। उनको घर पुलिस थाने ले आई और कई घंटों तक थाने में बैठाकर रखा। नूरी खान ने तपोभूमि प्लांट पर आरोप लगाया था कि प्रशासन उज्जैन शहर के लोगों के बड़े सिलेंडर नहीं भर रहा है और देवास रतलाम और अन्य शहरों में ऑक्सीजन भेजी जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने वहां की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए जिला प्रशासन पर आरोप लगाया था कि जब प्लांट में 22 टन ऑक्सीजन आई तो सबसे पहले उज्जैन जिले की पूर्ति करना चाहिए। आखिर क्यों उज्जैन कलेक्टर मंदसौर, रतलाम, देवास और भोपाल ऑक्सीजन भिजवा रहे है। जबकि उज्जैन में ऑक्सीजन की आपर्ति नहीं होने से रोजाना मरीज मर रहे हैं। नूरी खान ने प्रशासन के खिलाफ कुछ सबूत देने का भी दावा किया था। इससे पहले ही मंगलवार सुबह नानाखेड़ा पुलिस ने नूरी खान को धारा 188, 353, 269, 270 सहित धारा 3 में गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस विधायक भी थाने पंहुचे
नानाखेड़ा पुलिस द्वारा नूरी खान की गिरफ्तारी को लेकर विधायक महेश परमार और अन्य कांग्रेसी नेता भी थाने पंहुचे। जहां उन्होंने नूरी खान द्वारा लगातार मरीजों की बात उठाने और विरोध को लेकर नूरी खान का समर्थन किया। साथ ही कहा कि हम आगे भी लड़ाई जारी रखेंगे। कमलनाथ से बात हुई है उन्होंने भी कहा है कि सरकार इस माहमारी में नाकाम हुई है और आम जनता की आवाज को दबने नहीं देंगे। सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि दो दिन पहले तपोभूमि ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचकर कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने कार्य में बाधा डाली थी। गलत बयानबाजी की थी जिस पर से उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई। नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। नूरी खान के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *