भोपाल में 6000 सैंपल की जांच में सामने आए 1753 कोरोना मरीज

 

भोपाल, राजधानी में गुरुवार को 1753 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। ये मरीज 6000 सैंपल की जांच में सामने आए हैं। भोपाल में इस तरह संक्रमण दर 29.21 फीसद पर पहुंच गई है। भोपाल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भोपाल में 1729 नए मरीजों की पहचान हुई थी और संक्रमण दर 36 फीसद से ऊपर पाई गई थी। इधर, सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को भोपाल में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ा, लेकिन हकीकत में यह आंकड़ा कहीं अधिक है। भदभदा विश्राम घाट समिति सचिव मम्तेश शर्मा ने बताया कि भदभदा कैंपस में जगह-जगह पानी बोतल, चाय, स्वल्पहार और भोजन की व्यवस्था की शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही दाह संस्कार जोनों में 100 से ज्यादा कुर्सियां भी रखवा दी गई हैं। अध्यक्ष अरुण चौधरी का कहना है कि हम मृतकों के परिजनों की सेवा कर पाए, तभी हमारी टीम की सार्थकता है।विश्राम घाटों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 117 संक्रमित मरीजों की मौत हुई, जिनके शवों का अंतिम संस्कार अलग-अलग विश्राम घाटों में किया गया। इसमें से 76 संक्रमितों का अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट, 31 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार सुभाष नगर और 10 संक्रमित शवों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत झदा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। उधर मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना के 12,384 नए मरीज सामने आए। इस दौरान 75 मरीजों की मौत विभिन्न जिलों में हुई है। मंगलवार को प्रदेश में 13,107 मरीज मिले थे। 9 मार्च के बाद दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने की जगह कम हुई है। बुधवार को 50,974 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 24 फीसद रही। पिछले 4 दिन से प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 24 से 26 फीसद के बीच बनी हुई है। इसका मतलब यह है कि जांच कराने वाला हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *