इन्दौर, आज इन्दौर एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट देर शाम को खाली ऑक्सीजन टैंकर जामनगर के लिए रवाना हुआ। भारतीय वायुसेना का विमान इन्दौर से ऑक्सीजन का ख़ाली टैंकर लेकर गुजरात भेजा गया है। वायुमार्ग से टैंकर भेजने से ट्रैवलिंग टाइम में बचत करने का प्रयास किया गया। भारतीय वायुसेना का सी-सेवेनटीन एयरक्राफ्ट आज इन्दौर एयरपोर्ट पर उतरा और यहाँ से 30 मेट्रिक टन क्षमता का ख़ाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ। तकनिकी कारणों से टैंकर भेजने मे कुछ विलंब हुआ पर अंततः शाम 7 बजे टैंकर जामनगर के लिए रवाना कर दिया गया।
ऑक्सीजन की आपूर्ति बनी रहे इसके लिए भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट से टेंकर जामनगर भेजा गया
