कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि जब कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तब केंद्र ने खाली हो हल्ला करने की तिकड़म अपना ली है। ममता ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र की टीकाकरण नीति खोखली है।
ममता बनर्जी ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि टीकाकरण की नीति गुणवत्ता, दक्षता, आपूर्ति, कीमत जैसे मुद्दों का समाधान नहीं करती, इससे बाजार में अव्यवस्था पैदा हो सकती है। इससे पहले ममता ने यह भी आरोप लगाया कि विदेशों में खेप भेजने के कारण यहां भंडार खाली होने के बाद प्रधानमंत्री ने कोविड-19 टीके की खुले बाजार में बिक्री की अनुमति दी।