हमीदिया से रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी के मामले में चौरसिया हटे डॉ. लोकेंद्र दवे को मिली अधीक्षक की कमान

भोपाल, हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन के 863 डोज चोरी मामले में सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए अधीक्षक डॉ. आरडी चौरसिया को हटा दिया है। उनकी जगह डॉ. लोकेंद्र दवे को पदस्थ किया गया है। डॉ. दवे छाती एवं श्वास रोग विभाग के हेड थे। बता दें कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने का पहला मामला सामने आया है। इस मामले की प्रारंभिक जांच में डॉ. चौरसिया की लापरवाही सामने आई है और उन्हें तत्काल प्रभार से हटा दिया गया है।
भोपाल क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अस्पताल के सेंट्रल ड्रग स्टोर से रेमडेसिविर चोरी होने की घटना के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अधीक्षक डॉ. चौरसिया को हटाया जा सकता है। सरकार ने भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ये इंजेक्शन गंभीर मरीजों के इलाज के लिए भेजे गए थे। इंजेक्शन गायब होने की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दरअसल, इससे पहले भी मंत्री सारंग ने अस्पताल का निरीक्षण किया था, तब भी कई खामियां मिली थी।
-एक सप्ताह पहले हटाए जाने वाले थे डा.चौरसिया
सूत्रों का कहना है कि डॉ. चौरसिया से मंत्री सारंग नाराज चल रहे हैं। एक सप्ताह पहले जब हमीदिया कॉलेज के डीन डॉ.अरुणा कुमार को हटाया गया था, तब अधीक्षक डॉ. चौरसिया को भी हटाया जा रहा था, लेकिन कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए अधीक्षक का आदेश रोक दिया गया था। इस संबंध में जब मंत्री सारंग से बात की तो उन्होंने डॉ. चौरसिया को हटाए जाने की पुष्टि की है।
-35 कर्मचारियों से हो चुकी है पूछताछ
सूत्रों ने यह भी बताया कि पुलिस की जांच में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि चोरी की वारदात में अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी मिले हो सकते हैं। क्योंकि रविवार को जब पुलिस ने स्टोर के फार्मासिस्ट से पूछताछ की तो एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा। उसने बताया कि जिस नंबर सीरीज के इंजेक्शन चोरी हुए थे, उसके छह इंजेक्शन दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कोविड पेशेंट को लग चुके हैं।
दिल्ली के इंजेक्शनों की सीरीज का मिलान चोरी हुए इंजेक्शनों की सीरीज से हो गया है। इसके अलावा हमीदिया के डी ब्लॉक में बने कोविड सेंटर के रिकॉर्ड का मिलान सेंट्रल स्टोर के स्टॉक से नहीं हो रहा है। मामले में क्राइम ब्रांच अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *