लंदन,राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स के बायें हाथ की तर्जनी ऊंगली की सोमवार को लीड्स में सर्जरी होगी जिससे वह लगभग ‘12 सप्ताह के लिए’ खेल से दूर रहेंगे। स्टोक्स के दोबारा हुए एक्स-रे और सीटी स्कैन से बायें हाथ की तर्जनी ऊंगली में फैक्चर का पता चला था। स्टोक्स को यह चोट राजस्थान रॉयल्स के सत्र के पहले मैच में पंजाब किंग्स के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के कैच को लपकने के लिए डाइव लगाते समय लगी थी।
स्टोक्स इस चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गये। स्टोक्स का बाहर होना राजस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी का काम होना है।
सर्जरी के कारण ‘12 सप्ताह के लिए’ क्रिकेट से दूर रहेंगे बेन स्टोक्स
