भोपाल में 24 घंटे में इंदौर से ज्यादा केस आए, मप्र के 6 छोटे शहरों में भी एक दिन में मिल रहे 200-200 से ज्यादा संक्रमित

भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार में कोई कमी नहीं दिख रही है। अब छोटे शहरों में भी एक दिन में 200-200 से ज्यादा संक्रमित निकलने लगे हैं। 24 घंटे में उज्जैन, बैतूल, झाबुआ, रीवा, सतना और शाजापुर में 200 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इस दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा 1,681 केस भोपाल में मिले हैं। इसके बाद इंदौर में 1,679 संक्रमित निकले, जबकि सबसे ज्यादा 10 मौतें हुईं। उधर, जबलपुर स्वास्तिक अस्पताल प्रबंधन ने एक संक्रमित का शव को देने से मना कर दिया। मरीज के परिजन पहले ही ढाई लाख रुपए जमा करा चुके थे, लेकिन अस्पताल वाले सवा लाख रुपए और मांग रहे थे।बाद में प्रशासन के दखल के बाद अस्पताल ने शव दिया।
प्रदेश में लगातार केस बढऩे की वजह से नए मरीजों के लिए बेड की कमी पड़ गई है। इंदौर, जबलपुर में सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है। अस्पताल के बाहर मरीज अपने वाहनों में ही बेड खाली होने का इंतजार कर रहे हैं। जबलपुर में बेड बढ़ाने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा गुरुवार को अधिकारियों के साथ शहर के चक्कर लगाते रहे।
एम्स में बंद होगी जनरल ओपीडी
भोपाल में कोरोना केस अब इंदौर से ज्यादा आ रहे हैं। यहां 24 घंटे में इंदौर से 3 केस ज्यादा यानी 1,681 मामले आए। भोपाल में संक्रमण दर 27 प्रतिशत से ज्यादा है। स्थिति को देखते हुए सरकार कोरोना मरीजों के लिए सुविधाएं रिजर्व करने लगी है। एम्स में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड रिजर्व किए गए हैं। इसके अलावा 165 बेड का आईसीयू भी होगा। यहां कुल 870 बेड हैं। 19 अप्रैल से जनरल ओपीडी बंद कर दी जाएगी, लेकिन इमरजेंसी ओपीडी चालू रहेगी। नियमित ऑपरेशन भी बंद कर दिए जाएंगे। सिर्फ इमरजेंसी केस में ही ऑपरेशन किए जाएंगे।
इंदौर में मौतें ज्यादा
इंदौर में 24 घंटे में लिए गए 7,124 सैंपल में से 1,679 नए केस सामने आए हैं, जबकि 1,895 मरीज ठीक भी हुए। इससे इंदौर में एक्टिव केस 10 हजार से घट कर 9,848 रह गए हैं। हालांकि मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारी रिकॉर्ड में 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण दर भी कम नहीं हो रही है, अभी यह 23त्न से ऊपर बनी हुई है।
ग्वालियर में लगातार चौथे दिन 500 पार
शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 24 घंटे में 735 संक्रमित आए हैं और 2 की मौत हुई है। सिंधिया कन्या विद्यालय की 23 छात्राएं भी संक्रमित निकली हैं। यह लगातार चौथा दिन है, जब संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार गया है। गुरुवार को अंचल के शिवपुरी जिले में पहली बार 248 नए संक्रमित मिले हैं। दतिया, मुरैना, श्योपुर और भिंड में संक्रमितों की संख्या 100 से कम रही है।
जबलपुर में अस्पताल फुल, नई जगह की तलाश
यहां नए केस 724 आए हैं, 8 की मौत हुई है। 2570 सैंपलों की जांच हुई थी। 4614 एक्टिव केस और 2082 संदिग्ध केस हो गए हैं। 20 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। चिंता इस बात की कि इसी रफ्तार से मरीज सामने आए तो अगले दो दिनों में उन्हें कहां भर्ती करेंगे। गुरुवार को कलेक्टर अमला लेकर पूरे शहर में घूमे और मरीजों को भर्ती करने के लिए नया ठिकाना तलाशने की कोशिश की। हालांकि अभी तय नहीं हो पाया है कि कहां मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *