ब्रिटेन के गृह विभाग ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी, नीरव मोदी को भारत लाया जाएगा

 

नई दिल्ली, भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को जल्द ही ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा। ब्रिटेन के गृह विभाग ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। अब नीरव मोदी को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है, क्योंकि भारत की प्रत्यर्पण की मांग पर ब्रिटेन सरकार ने सहमति जताई है और प्रत्यर्पण की मंजूरी भी दे दी है। बता दें कि वर्तमान में नीरव मोदी लंदन की जेल में है। ये मामला नीरव मोदी की तीन कंपनियों, उसके अधिकारियों, पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत से की गई बैंक धोखाधड़ी का है। नीरव मोदी ने पीएनबी की बार्टी हाउस शाखा के अधिकारियों के साथ मिलकर 11,000 करोड़ रुपये से अधिक फर्जी ऋणपत्रों के माध्यम से इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।
इसी केस में ब्रिटेन के गृह मंत्री ने जालसाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर भारत में वांछित हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को आज मंजूरी दे दी है। इससे पहले लंदन की एक अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर सहमति जताई थी। साथ ही उसकी सभी दलीलों को खारिज करते हुए कहा था कि भारत की जेल में उसका ख्याल रखा जाएगा।
भारतीय जांच एजेंसियों ने ब्रिटेन की अदालत को बताया था कि मुंबई की ऑर्थर रोड जेल मोदी की स्वास्थ्य परिस्थितियों को संभालने में सक्षम है। जेल के नजदीक ही तीन अस्पताल हैं। यदि मोदी को भारत प्रत्यर्पित किया जाता है तो आर्थर रोड जेल में कारागार संख्या-12 उनके लिए पूरी तरह तैयार है, जो सभी मानकों को पूरा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *