जबलपुर, विक्टोरिया अस्पताल में तड़के केंट अस्पताल से गंभीर हालत में रेफर होकर आई एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। विवाद और हंगामें के बीच पहुंची पुलिस ने डॉक्टर-परिजनों को समझाईश दी, तब कहीं जाकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एम्बूलेंस में महिला मरीज को देखा और मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों और चिकित्सक के बीच विवाद की स्थिति बन गई। सदर संजय गांधी नगर निवासी मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे करीब आधे घंटे से चिकित्सक से गुहार लगा रहे हैं कि उनका मरीज एम्बूलेंस में है वे देख लें, लेकिन चिकित्सक की मानवीयता मर गई वे नहीं आए। यदि वे बहस करने में आधा घंटा खराब नहीं करते तो शायद आज उनका मरीज जीवित होता। मृतका के पुत्र दुर्गेश रजक ने आरोप लगाया कि सोते से चिकित्सक को उठाया तो वे गाली-गलौच पर उतर आए। वे इसकी शिकायत सिविल सर्जन और सीएमएचओ से करेंगे, ताकि लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई हो सके।
शव लेकर परिजन पहुंचे ओमती थाने
बताते हैं कि परिजन इस हंगामे के बाद शव लेकर सीधे ओमती थाने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाईश कि वे लिखित शिकायत दें। इसके बाद ही पुलिस आगे की कुछ कार्रवाई कर पाएगी।