नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को विजडन अलमैनाक ने 2010 वाले दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है। 32 साल के कोहली ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने 254 वनडे में 12169 रन बनाए हैं। विराट कोहली को ये अवॉर्ड वनडे क्रिकेट में साल 2011 से 2020 तक के उनके प्रदर्शन के लिए दिया गया है। वो साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं। विराट को ये सम्मान 2010 वाले दशक के दौरान 60 की ज्यादा की औसत से 11000 रन बना के लिए मिला है। उन्होंने इस दौरान 42 शतक ठोके। कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली विजडन का ये सम्मान पाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। विजडन ने कहा,” पहले वनडे इंटरनेशनल मैच की 50वीं सालगिरह पर हर दशक से पांच वनडे क्रिकेटरों को चुना गया है। साल 1971 से साल 2021 के बीच हर दशक के लिए एक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। कोहली को 2010 वाले दशक के लिए चुना गया। पिछले दशक में कोहली और भारतीय टीम आईसीसी की ओर से आयोजित 5 ग्लोबल वनडे इंटरनेशनल टूर्नामेंट में से किसी में भी सेमीफाइनल के दौर से पहले बाहर नहीं हुई। सचिन तेंदुलकर को 1990 के दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। तेंदुलकर ने इस दौरान ओपनर के तौर पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। साल 1998 में सचिन में वनडे में 9 शतक जमाए थे। एक कैलेंडर ईयर में ये किसी भी बल्लेबाज द्वारा जड़े सबसे अधिक शतक हैं। कपिल देव को 1980 के दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। उनकी अगुवाई में भारत ने साल 1983 का वर्ल्ड कप जीता था। कपिल ने 80 के दशक में दशक में सर्वाधिक विकेट लिये और सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से एक हजार से अधिक रन बनाए।