भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना काल में पहली बार एक दिन में 10 हजार 166 नए संक्रमित मिले। 53 मरीजों की मौत हो गई। अप्रैल में अब तक 367 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। शहरों में बेड के लिए मरीज भटक रहे हैं। ऑक्सीजन के लिए मारामारी मची है। श्मशानों में अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग लगी हुई है। इंदौर में आधिकारिक तौर पर छह मौतें दर्ज की गईं तो भोपाल में उससे ज्यादा आठ। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय भी संक्रमित हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।
सरकार की तरफ से हर दिन बयान आता है कि कोरोना को कंट्रोल करने के लिए लॉकडाउन विकल्प नहीं है। ऐसे में कोरोना कफ्र्यू लगाया गया। इसके बावजूद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश के 25 शहरों में अब तक कोरोना कफ्र्यू लगाया जा चुका है। बुधवार को रीवा, टीकमगढ़ और छतरपुर में भी टोटल लॉकडाउन करने का फैसला इन जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने लिया। इससे पहले मंगलवार को डिंडौरी, धार, होशंगाबाद और ग्वालियर में कोरोना कफ्र्यू लगाया गया था। मार्च माह में प्रदेश के चारों बड़े शहरों में अधिक संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन अप्रैल माह में छोटे शहरों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 55,694 पहुंच गया है। इसमें से 60 प्रतिशत केस सिर्फ 12 जिलों में हैं जबकि मार्च में 50 प्रतिशत केस भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आ रहे थे।
सबसे ज्यादा मौतें भोपाल में
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4365 पहुंच गया है। इसमें 14 अप्रैल को हुई 53 मौतें भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे मे सबसे ज्यादा 8 मौतें भोपाल में दर्ज की गईं। प्रशासन ने इंदौर और जबलपुर में 6-6 और ग्वालियर में 5 और रतलाम में 4 मौतें होना बताया है। इसके अलावा बैतूल, उज्जैन, विदिशा, रायसेन, सागर, धार, और शहडोल में 2-2 मौतें हुईं। इसी तरह आगर मालवा, अनपूपुर, राजगढ़, बालाघाट, गुना, हरदा, खरगोन में 1-1 मरीजों ने दम तोड़ा।
विधायक मालिनी गौड़ का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित
इंदौर की पूर्व मेयर और वर्तमान विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ का परिवार कोरोना संक्रमित हो गया। जानकारी अनुसार पूर्व महापौर गौड़ की 90 साल की सासू मां सहित तीनों बेटे, दोनों बहू के अलावा 4 साल की पोती भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है। गौड़ ने बताया कि मेरी रिपोर्ट तो निगेटिव आई है, लेकिन परिवार के अन्य सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मैंने खुद को होम आइसोलेशन में कर लिया है। पूरा परिवार घर पर ही रहकर इलाजरत है। बता दें कि गौड़ भी करीब 4 महीने पहले कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं।
मप्र में कोरोना के पहली बार 24 घंटे में 10 हजार 166 नए केस, 53 मौतें,शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय भी संक्रमित
