ग्वालियर, देहात के पनिहार थाना च्क्षेत्र के सालपुरा में बीती रात भाई-बहन के झगड़े में बीच बचाव करने पड़ोसी ने बहन को बचाने का प्रयास किया तो युवक ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद हमलावर भाग गया। पनिहार थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।जानकारी के अनुसार पनिहार थाना क्षेत्र के सालपुरा निवासी ३४ वर्षीय गोपाल कुशवाह पुत्र जोगीराम कुशवाह किसान है और वह अपने पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। बीती रात करीब ९ बजे वह अपने घर पर खाना खा रहे थे, तभी बाहर से शोर आ रहा था। शोर क्यों हो रहा है यह देखने के लिए उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि पास ही रहने वाले विष्णु वाल्मीकि व उसकी बहन आशा दौड़ते हुए उसके घर पहुंची और आशा ने बचाने के लिए चिल्लाने लगी तभी विष्णु और आशा के पीछे ही उनका भाई राकेश उर्फ शाका नशे में धुत गालियां देता हुआ आ गया। वह आशा की पिटाई करने लगा। घर में हो रही मारपीट को देखकर गोपाल ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपी उससे भिड़ गया। जब गोपाल ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो युवक ने कमर से कट्टा निकाल कर गोपाल के सीने में गोली मार दी और वह वहीं गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य परिजन वहां पर पहुंचे तो आरोपी तमंचा लहराता हुआ भाग गया। परिजन घायल गोपाल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।