डेविड वार्नर RCB से मिली हार को अब तक नहीं पचा पा रहे बल्लेबाजों को ठहराया कसूरवार

चेन्नई, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आसान जीत की ओर बढ़ने के बाद छह रन से पराजय का सामना करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि इस हार को पचाना मुश्किल है। वार्नर ने मैच के बाद कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने उम्दा बल्लेबाजी की। हम कोई साझेदारी नहीं बना सके।’ वार्नर ने अपने बल्लेबाजों पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘मैं बहुत निराश हूं कि बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ बल्ला सीधा रखकर शॉट नहीं खेले। उन्होंने कहा, ‘हमें यहां तीन मैच और खेलने हैं और विकेट आगे अच्छी होने की उम्मीद है। हम पावरप्ले में विकेट लेने और बड़ी साझेदारी बनाने की कोशिश करेंगे।’
एक ओवर में पलटा मैच
शाहबाज अहमद ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी। यही ओवर था जिसने आरसीबी के लिए मैच बनाया और हैदराबाद को मुकाबले से बाहर कर दिया। सनराइजर्स एक वक्त 14वें ओवर में एक विकेट पर 96 रन बना चुके थे। यहां से 24 गेंद में 35 रन की जरूरत थी और खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर थे। इसके बाद स्पिनर अहमद ने 17वें ओवर में पहली गेंद पर बेयरस्टो (12), दूसरी पर मनीष पांडे (39 गेंद में 38 रन) और आखिरी गेंद पर अब्दुल समाद (0) आउट हो गए। इसके बाद सनराइजर्स के मैच में वापसी के रास्ते भी बंद हो गए।
डेविड वार्नर का अर्धशतक बेकार
सनराइजर्स के लिए कप्तान डेविड वार्नर और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। वार्नर ने 37 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। बाकी बल्लेबाजों ने हालांकि निराश किया। सनराइजर्स की यह दूसरी हार और आरसीबी की दूसरी जीत रही। इससे पहले वेस्टइंडीज के हरफनमौला जेसन होल्डर की अगुवाई में सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। होल्डर ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि स्टार स्पिनर राशिद खान ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। इस तरह हैदराबाद ने आरसीबी को 8/149 रन पर रोक दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *