इन्दौर, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में इन्दौर शहर में संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरूवार को शहर की पूर्व महापौर व मौजूदा भाजपा विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ का परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनकी सास माँ, तीनों पुत्र, दोनों पुत्रवधु व पोती कोरोना पॉजिटिव आए है। जिसकी वजह से वे खुद आइसोलेट हो गई है।
इन्दौर की पूर्व महापौर व विधायक मालिनी गौड़ का परिवार निकला कोरोना संक्रमित
