भोपाल, मध्य प्रदेश में अब कोरोना से मौतों का रिकार्ड बन रहा है। 13 अप्रैल को 51 मौतें सरकारी रिकार्ड में दर्ज की गई। जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं। कोरोना की पहली लहर में सबसे ज्यादा 45 मौतें 23 सितंबर 2020 को दर्ज की गई थीं। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 9720 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि एक्टिव केस का आंकड़ा 49551 पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 21.7 प्रतिशत हो गया है। इससे मध्य प्रदेश में कोरोना ने बड़े खतरे की घंटी बजा दी है।
मध्य प्रदेश में कोरोना की वजह से स्थिति बहुत खराब है। सरकारी आंकड़ों के विपरीत धरातल पर स्थिति है। मंगलवार को भोपाल में 1497 मरीज मिले हैं। वहीं, मौत के आंकड़े भी काफी डराने वाले हैं। श्मशान में शवों की लाइन लगी है। अंतिम संस्कार के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ा रहा है। ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान जा रही है, लेकिन मौतों के सरकारी आंकड़ों में भोपाल में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 4 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई। जमीनी हकीकत यह है कि मंगलवार को भदभदा, सुभाषनगर विश्राम घाट और झदा कब्रिस्तान पर 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ। भदभदा पर हालात ऐसे हैं कि जगह कम पड़ गई तो 30 नए चिता स्थल बनाना शुरू कर दिए हैं, जबकि 30 चिता स्थल चार दिन पहले ही बने हैं।
ग्वालियर बना बड़ा हॉट स्पॉट
कोरोना की दूसरी लहर में इंदौर, भोपाल के बाद अब ग्वालियर बड़ा हॉट स्पॉट बन रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में 700 पॉजिटिव केस मिले। इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई है। पॉजिटिव केस के मामले में ग्वालियर अब जबलपुर से आगे निकल गया है। अभी तक जबलपुर में ज्यादा केस मिल रहे थे, लेकिन अब ग्वालियर में संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। यहां एक्टिव केस 3,468 हैं, जबकि जबलपुर में यह आंकड़ा 3,243 है।
पॉजिटिवटी रेट 21 प्रतिशत से ज्यादा हुआ
मध्य प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 21.7 प्रतिशत हो गया है। यह अब तक की सबसे बड़ी ग्रोथ है। विश्व स्वाथ्य संगठन के मुताबिक यह 3 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 13 अप्रैल को प्रदेश में कुल 46, 850 सैंपल टेस्ट हुए थे। इसमें 44,732 टेस्ट की रिपोर्ट आई। इसमें से 9720 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
मप्र मौतों के मामले में 12वें नंबर पर
देश में कोरोना से मौतों के आंकड़े देखें तो मध्य प्रदेश 12 वें नबंर पर है। जिस तरह से प्रदेश में एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और दवाओं की मारामारी चल रही है, उससे मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। यदि हालात नहीं सुधरे तो मध्य प्रदेश मौतों के मामले में दो पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ और गुजरात को पीछे छोड़ देगा। बता दें कि कोरोना से छत्तीसगढ़ में 5187 और गुजरात में 4922 मौंते हो चुकी हैं।