भोपाल,10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा सुबह 8 से रात 8 बजे तक चालू रहेगी। हेल्पलाइन नंबर की मदद से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के साथ ही पालकों व शिक्षकों को भी सभी प्रकार की जानकारियां मिल सकेंगी। टोल फ्री नंबर 18002330175 पर काल करके छात्रों को पढ़ाई के संबंध में मदद मिल सकेगी। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होना अब संभव नहीं है। इसकी जगह पर अब जून में बोर्ड की परीक्षाएं ली जाएंगी। जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं, जहां से परीक्षार्थी इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं। उधर लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शारीरिक दूरी के साथ परीक्षा लेने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।
30 अप्रैल से शुरू होनी थी परीक्षा 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक होनी थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होकर 21 मई तक होनी थी।
एमपी बोर्ड एग्जाम के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर विद्यार्थी पूछ सकते हैं सवाल
