नई दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के केसों में तेजी से हो रहे इजाफे के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 2 घंटे से कम की उड़ानों में खान-पान सेवा पर रोक लगा दी है। नागर विमानन मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई। ज्ञात रहे कि भारत इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और हर दिन कोरोना के केसों में पहले की तुलना में इजाफा हो रहा है। कोरोना केसों के मामले में भारत इस समय दुनिया में दूसरे स्थान पर है। भारत से ज्यादा केस इस समय अमेरिका में ही हैं। ब्राजील इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 1।69 लाख नये मामले सामने आए हैं। आज लगातार छठा दिन है, जब देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों में 904 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है। नए मामलों और मौतों के लिहाज से सोमवार का दिन बेहद डराने वाला रहा।