भोपाल, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल और 12वीं की परीक्षा एक मई से शुरू होने वाली है। कोरोना संक्रमण को लेकर विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी चिंतित हैं। सभी ने मांग की है कि परीक्षाएं आगे बढ़ा देना चाहिए। ऐसे में एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं को लेकर 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा फैसला लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सीएम 12 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर से कोरोना संक्रमण की स्थिति और कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा करेंगे, इसके बाद ही परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा। इसके कोरोना संक्रमण के कारण प्रीबोर्ड परीक्षा को पहले ही स्थगित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ये तैयारियां जारी है। परीक्षार्थियों में शारीरिक दूरी को लेकर परीक्षा केंद्र से 500 मीटर के दायरे में अनुपूरक परीक्षा केंद्र बना सकते हैं। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइजेशन अनिवार्य रहेगा। वर्तमान में 10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल इस प्रकार है- 30 अप्रैल- विशिष्ट भाषा हिंदी, द्वितीय एवं तृतय भाषा सामान्य, 1 मई – एनएसक्यूएफ (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क) के समस्त विषय, 3 मई- सामाजिक विज्ञान, 4 मई- विशिष्ट भाषा-उर्दू, तृतीय भाषा सामान्य, 5 मई-विशिष्ट भाषा संस्कृत,द्वितीय एवं तृतीय भाषा सामान्य, 6 मई- तृतीय भाषा सामान्य मराठी,गुजराती,पंजाबी,दिल्ली, 8 मई- विज्ञान, 11 मई- विशिष्ट भाषा अंग्रेजी, द्वितीय एवं तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, 19 मई- गणित की परीक्षा है। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल अनुसार, 1 मई- विशिष्ट भाषा हिंदी, द्वितीय भाषा सामान्य हिंदी, 3 मई-विशिष्ट भाषा संस्कृत,द्वितीय भाषा सामान्य संस्कृत, 4 मई-फिजिक्स, एनिमल हसबेंड्री मिल्क ट्रेंड, 5 मई- विशिष्ट भाषा ऊर्दू, द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, 8 मई- नेशनल स्क्रिल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय, 10 मई- भूगोल, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, 20 मई- बायोटेक्नोलॉजी 12 मई-समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होमसाइंस, इनवायरमेंट एजुकेशन एड। रूलर डेवलपमेंट,ड्राइंग एडं डिजाइन, 13 मई- कैमिस्ट्री, इतिहास, व्यावसाय अध्ययन, एली ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, 17 मई- मेथमेटिक्स, 18 मई -राजनीति शास्त्र, 20 मई- बायलॉजी, 21 मई- इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस की परीक्षा है।