मुंबई, डायरेक्ट’र एसएस राजामौली की अगली फिल्म ‘आरआरआर’ ने रिलीज से पहले ही नया रेकॉर्ड कायम कर दिया है। जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट स्टापरर इस फिल्मर ने पहले ही 900 करोड़ का बिजनस कर लिया है। बता दें, इस 900 करोड़ में थिअट्रिकल, डिजिटल, म्यूपजिक और सैटेलाइट राइट्स शामिल हैं। थिअट्रिकल राइट्स की बात करें तो आंध प्रदेश ने 165 करोड़, नॉर्थ इंडिया ने 140 करोड़, निजाम टेरिटरी ने 75 करोड़, तमिलनाडु ने 48 करोड़, कर्नाटक ने 45 करोड़ और केरल ने 15 करोड़ में राइट्स खरीदे हैं। वहीं, ओवरसीज राइट्स 70 करोड़ रुपये में बिके हैं। इस तरह थिअट्रिकल राइट्स का टोटल 570 करोड़ है।
बात करें डिजिटल राइट्स की तो ये सभी भाषाओं में 170 करोड़ में बिके हैं जबकि सैटेलाइट राइट्स 130 करोड़ में बिके हैं। म्यू जिक राइट्स 20 करोड़ में बिके हैं। इस तरह कुल मिलाकर 890 करोड़ में फिल्मट के राइट्स बिके हैं। यही नहीं, उम्मीिद की जा रही है कि फिल्मो जो कि दशहरा के मौके पर रिलीज होनी है, की ओपनिंग कमाई 350 करोड़ तक हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो मेकर्स 500 करोड़ के एक्सओट्रा प्रॉफिट में होंगे। अब देखना दिलचस्पे होगा कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्मी कैसा परफॉर्म करती है।रिपोर्ट्स की मानें तो यह ‘बाहुबली’ की प्री रिलीज बिजनस से भी डबल है। ‘बाहुबली’ ने रिलीज से पहले 500 करोड़ का बिजनस किया था।