लखनऊ, यूपी में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस सिर उठाने लगा है। मार्च के बाद अप्रैल मे भी इसके संक्रमण की गति काफी तेज हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 3290 नए संक्रमित सामने आए हैं। इनमें अकेले 1041 संक्रमित तो राजधानी लखनऊ से ही हैं। उधर योगी सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने के साथ वैक्सीनेशन पर भी काफी जोर दे रही है। प्रदेश में अब तो हर वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया है।
प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3290 कोरोना नए केस सामने आए हैं। संक्रमित लोगों को जिलों में अस्पतालों में भर्ती करने के साथ ही होम क्वारंटीन भी किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 1041 नए संक्रमित केस सामने आये हैं। प्रदेश में आज 14 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें छह लखनऊ के हैं। लखनऊ के बाद आज प्रयागराज में 299 तथा वाराणसी में 226 नए केस सामने आए हैं। स्कूल-कॉलेजों को 11 अप्रैल तक बंद करने के साथ कोर्ट को भी बंद कर दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,290 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 6,05,077 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में कुल 1,66,110 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,52,36,205 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में अब सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,89,536 क्षेत्रों में 5,16,834 टीम दिवस के माध्यम से 3,16,80,095 घरों की 15,37,14,820 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में 5,392 कन्टेनमेंट जोन हैं। प्रदेश के सभी लोगों से अपील है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें, जैसे साबुन-पानी से नियमित हाथ धोते रहें, मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाएं। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के नए मामलों में उछाल आ रहा है, सरकार महामारी के नियंत्रण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई गई हैं। अस्पताल में भी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, जैसा कि कोरोना के पीक के समय में थी।
अपर मुख्य सचिव सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन सोमवार से शनिवार किया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग टीकाकरण नजदीकी सरकारी अस्पताल में निरूशुल्क करा सकते हैं। वहीं, प्राइवेट चिकित्सालय में यह 250 रुपया प्रति डोज में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष आयु से अधिक उम्र के मीडिया बन्धु तथा विभिन्न प्रतिष्ठानों दुकानदार आठ व नौ अप्रैल को, बैंक व इन्श्योरेंस कर्मी 10 अप्रैल को, स्कूल-कॉलेज में अध्यापक 12 से 14 अप्रैल को, बस-ऑटो रिक्शा ड्राइवर, रेहड़ी व पटरी दुकानदार 15 व 16 अप्रैल को, सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी 17 व 19 अप्रैल को, अधिवक्ता बन्धु व ज्यूडिशियल कर्मचारी 20 व 21 अप्रैल को तथा प्राइवेट कार्यालयों के अधिकारी व निजी कर्मचारी 22 व 23 अप्रैल को कोविड वैक्सीनेशन करा सकते हैं।
लखनऊ में कोरोना के 1041 नए संक्रमित केस, लगातार बढ़ रहा संक्रमण
