मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है. शनिवार को राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस संदर्भ में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही कक्षा 9 और ११ वीं के बच्चों के बारे में फैसला लिया जाएगा. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात गंभीर होते जा रहे हैं. राज्य के कई जिलों में कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस की ‘‘चिंताजनक स्थिति’’ कायम रही तो जल्द ही राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की किल्लत पैदा हो सकती है. सोशल मीडिया पर राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 के मामलों की रोकथाम के लिए एक या दो दिनों में सख्त पाबंदी लगायी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मौजूदा स्थिति बनी रही तो मैं लॉकडाउन लगाने की आशंका से इनकार नहीं सकता.’’