मप्र में कोरोना के पहली बार रिकॉर्ड 2839 संक्रमित मिले, 24 घंटे में 15 मौतें, 11 दिन में डबल हुए एक्टिव केस

भोपाल, कोरोना की दूसरी लहर ने संक्रमण फैलाने का नया रिकार्ड बना दिया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2839 केस आए हैं। एक साल के कोरोनाकाल का अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिस रफ्तार से संक्रमण फैल रहा हे, उससे अगले दो दिन में यह आंकड़ा 3 हजार को छू जाएगा। यानी हालात ज्यादा खराब होते दिखाई दे रहे हैं, इसके चलते मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। आपात बैठक बुला ली है, जिसमें शाम तक बड़ा और कड़ा फैसला लिया जा सकता है।
सरकार ने वैक्सीनेशन का टारगेट रोजाना 2 लाख से बढ़ा कर 4 लाख किया है। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। वजह यह है कि प्रदेश में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम नहीं हो पा रही है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में तो संक्रमण दर 20 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है।
दूसरी लहर, पहली लहर से ज्यादा खतरनाक
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर, पहली लहर से ज्यादा खतरनाक मोड में आ चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस 20,369 हो गए हैं। पहली लहर में यह आंकड़े तक पहुंचने में 26 दिन लगे थे, लेकिन दूसरी लहर में 11 दिन ही लगे। प्रदेश के चार महानगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में दूसरी लहर में एक्टिव केस के डबल होने की गति बहुत ज्यादा है। भोपाल में पहली लहर में एक्टिव केस अधिकतम 3288 14 दिसंबर 2020 तक आए थे, लेकिन दूसरी लहर में यह आंकड़ा 4651 पहुंच गया है।
10 दिन में 101 मौतें
प्रदेश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 15 मौतें हुई हैं। इसमें सबसे ज्यादा 4 इंदौर में दर्ज की गईं। पिछले 10 दिन में 101 लोग कोरोना की जंग हारे। 24 अप्रैल को का आंकड़ा 3928 था, जो 2 अप्रैल को बढ़कर 4029 हो गया है।
31 जिलों में 20 से ज्यादा केस
प्रदेश में 2 अप्रैल को 52 में से 31 जिलों में 20 से अधिक केस मिले हैं। अनूपपुर में 40, बालाघाट में 34, बड़वानी में 72, बैतूल में 65, बुरहानपुर में 22, छिंदवाड़ा में 71, देवास में 34, धार में 36, गुना में 25, होशंगाबाद में 23, झाबुआ में 47, कटनी में 50, खंडवा में 28, खरगोन में 74, मंडला में 21, नरसिंहपुर में 27, नीमच में 37, रायसेन में 29, राजगढ़ में 22, रतलाम में 79, रीवा में 21, सागर में 38, शहडोल में 25, शाजापुर में 47, शिवपुरी में 27, उज्जैन में 89 और विदिशा में 44 नए संक्रमित मिले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *