जबलपुर, बीते दिनों बरगी में मिली अधजली लाश में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार बेटे ने ही अपने पिता की चार दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की थी. हत्या वजह ससुर की उसकी बहू के साथ अनैतिक संबंध बताए जा रहे हैं. ससुर द्वारा बहू के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए जब उसके पुत्र ने देख लिया तो पुत्र ने पिता को हमेशा के लिए इस रास्ते से हटाने की योजना बनाई उसने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर पहले पिता की गला दबाकर हत्या कराई उसके बाद पुलिस से बचने के लिए जंगल में लाश को जला दिया गया।
इस घटना के संबंध में बरगी सीएसपी रवि चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी जिला के घंसौर थाना के अंतर्गत आने वाले बरोदा माल निवासी ४५ वर्षीय सेल कुमार पटेल की सिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुन्सौर के जंगल में अधजली लाश मिली थी पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत घटना की पड़ताल की जा रही थी। पड़ताल के दौरान पुलिस को मिले तमाम सबूतों के आधार पर पुलिस टीम ने बीती रात घुंसौर थाना अंतर्गत बरोदा माल पहुंची पुलिस द्वारा मृतक के पुत्र २६ वर्षीय प्रमोद पटेल को अपनी गिरफ्त में लेते हुए इस पूरी घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि घटना के १ सप्ताह पूर्व पिता को बहू के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए उसने देख लिया था तभी से पिता को हमेशा के लिए इस रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। इस योजना में उसने गांव के ही रहने वाले २२ वर्षीय राहुल नेमा पिता विनोद कुमार. २६ वर्षीय राहुल यादव प्रताप बिंदा यादव. २२ वर्षीय आयुष शर्मा पिता अनूप शर्मा एवं २६ वर्षीय मनोज उर्फ पंडा बेगा पिता हल्के सिह इस योजना में शामिल किया था। पुलिस सभी पांचों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त हुई मारूती एक्सप्रेसो कार, मोटर सायकिल और दो मोबाईल फोन जब्त किये हैं.
गांजा पिलाया, फिर गला दबाकर की हत्या
उक्त योजना के अनुसार शैल कुमार पटेल को किसी बहाने से एक चार पहिया वाहन में बैठाकर बरगी थाना अंतर्गत बीच रास्ते में वाहन को रोका गया जहां आरोपियों द्वारा पहले शैल कुमार को गांजा पिलाया गया जब उसको गांजे का नशा चढ़ा तो सभी आरोपियों ने एक राय होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में पुलिस से बचने के लिए उन्होंने घुंसौर के जंगल में लाश को जलाने के बाद अपने घर चले गए थे।
५० हजार रुपए में हुई थी बात
इस घटना के संबंध में सीएसपी रवि चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि मृतक के पुत्र द्वारा पिता को मौत के घाट उतारने के लिए आरोपियों से ५० हजार का सौदा हुआ था जिसमें १५००० घटना के पूर्व दिए थे। शेष रकम काम होने के बाद दिए जाने की बात मृतक के पुत्र द्वारा कहीं गई थी ।
इनकी रही अहम भूमिका
इस गुत्थी को सुलझाने में बरगी थाना प्रभारी शिवराज सिंह प्रशिक्षु एसआई कुलदीप पटेल रवि सिंह परिहार रामकरण मिश्रा बरगी नगर चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा आरक्षक अरविंद अभिषेक सुरेश तिवारी एवं आरक्षक अनुज की अहम भूमिका रही।