मुम्बई,महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद ही वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं। सचिन हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे जिसके बाद से ही अब तक घर पर ही उनका इलाज चल रहा था।
सचिन ने ट्वीट कर कहा, ” मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर लौट आऊंगा। आप सभी लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।” इसके साथ ही इस महान बल्लेबाज ने 2011 विश्वकप जीत के दस साल पूरे होने पर सभी खिलाड़ियों और लोगों को बधाई दी है।
सचिन पिछले 27 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थें। उनके अलावा अन्य कई खिलाड़ी भी पॉजिटिव पाये गये थे। जिनमें पठान बंधु इरफान पठान और यूसुफ पठान भी शामिल थे। पहले यूसुफ पठान कोरोना पॉजिटिव हुए थे।