कोरोना के नए स्ट्रेन में लोगों में दिख रहे नए सिमटम्स, पेटदर्द, गला खराब, सिरदर्द होने पर भी कराएं कोरोना की जाँच

भोपाल, यदि किसी को लगातार दो-तीन दिन से पेटदर्द, गला खराब, सिरदर्द या हाथ-पैर दर्द हो रहा है तो ऐसे लोग भी कोरोना की जांच कराने पर पॉजिटिव निकल रहे हैं। यदि किसी को ऐसी तकलीफ हो रही है तो वह घर पर रहते हुए भी पूरी तरह सावधान रहे।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि कोरोना का यह स्ट्रेन काफी बदला हुआ है। पिछले साल वाले और इस साल के कोरोना वायरस में काफी परिवर्तन है। यह काफी तेजी से तो फैल ही रहा है, लेकिन इसके लक्षण भी काफी अलग दिखाई दे रहे हैं। पिछले साल जो स्ट्रेन आया था, उसमें बुखार आना, सर्दी होना, ठंड लगना और गंध नहीं ले पाना, स्वाद नहीं आना जैसे लक्षण थे, लेकिन इस बार यह देखने में आ रहा है कि कई लोगों को लगातार दो-तीन दिनों तक पेटदर्द, गला खराब होना, सिरदर्द होना, हाथ-पैर दर्द होना जैसे लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। यदि किसी को लगातार कुछ दिनों तक ऐसी तकलीफ है तो वह कोरोना की जांच कराए।
फिलहाल संक्रमण की रफ्तार स्थिर, लेकिन सावधानी जरूरी
उन्होंने बताया कि फिलहाल संक्रमण की रफ्तार स्थिर है, लेकिन लगातार केस बढ़ रहे हैं, जिससे इसमें और कितनी वृद्धि होगी यह देखने वाली बात होगी। 15 अप्रैल तक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। डॉ. दीक्षित ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति लगातार घर के बाहर जा रहा है तो जो नियम वह बाहर पाल रहा है उसे घर पर भी पालना चाहिए। नियमित रूप से घर में भी मास्क लगाएं, वेंटिलेशन हमेशा बनाए रखें, क्योंकि यह देखने में आ रहा है कि यदि परिवार का एक व्यक्ति संक्रमित हो रहा है तो जल्द ही पूरा परिवार भी संक्रमित निकल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *