मप्र में भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब ग्वालियर में भी 1 दिन में 100 से अधिक केस

भोपाल, कोरोना की रफ्तार अब डरावनी होती जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2546 संक्रमित केस मिले है। यह आंकड़ा एक दिन में 6 महीने बाद सामने आया है। इससे पहले 17 सितंबर 2020 को 2552 पॉजिटिव केस मिले थे। पिछले एक माह में 35,624 लोग कोरोना वायरस के शिकार हुए। जो फरवरी माह की तुलना में 5.34 गुना ज्यादा है। इसी तरह 31 मार्च को 12 लोगों की मौत हुई। इस तरह अब तक कोरोना से 3998 लोग जान गवां चुके हैं।
भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब ग्वालियर में भी 1 दिन में 100 से अधिक केस मिलना शुरु हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में भोपाल में 499, इंदौर में 638, जबलपुर में 170 और ग्वालियर में 107 संक्रमित मिले हैं। यानी प्रदेश के 55 प्रतिशत संक्रमित इन चार महानगरों में मिले। एक्टिव केस की संख्या भी हर दिन करीब 1 हजार बढ़ रही है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 18,057 पहुंच गई है।
एक्टिव केस बढऩे से अस्पतालों में इलाज के लिए बेड कम पडऩा भी शुरु हो गए हैं। सरकारी अस्पतालों में बेड लगभग फुल हो चुके हैं। हालांकि सरकार ने 31 मार्च को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 15482 बेड बढ़ाने का दावा किया है। इसमें भोपाल में 2,015 और इंदौर में 5,114 अतिरिक्त बेड बढ़ाए गए हैं। यही वजह है कि सरकार ने होम आइसोलेशन के लिए नई गाइड लाइन भी जारी की है।
20 से अधिक केस वाले शहरों की संख्या 26 हुई
चारों महानगरों सहित 20 से अधिक केस वाले शहरों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। इससे स्पष्ट है कि कोरोना की दूसरी लहर अब छोटे शहरों को भी अपनी चपेट में ले रही है। पिछले 24 घंटे में उज्जैन में (86), रतलाम में (84), खरगोन (77), बैतूल (67), कटनी (53), बड़वानी (46), विदिशा (43), छिंदवाड़ा (40), धार (40), नरसिंहपुर (39), सागर (34), शाजापर (34), शिवपुरी (32), खंडवा (25), रीवा (25), झाबुआ (23), बालाघाट (22), सतना (21), सीहोर (21),बुरहानपुर (21), मंडला (20) तथा सिवनी में (20) पॉजिटिव केस मिले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *