कोरियोग्राफर गीता कपूर मंच पर मौज-मस्ती को देती हैं खास तबज्जो

मुंबई, कोरियोग्राफर गीता कपूर ‎फिर डांस रियलिटी शो “सुपर डांसर चैप्टर 4″ में जज के रुप में नजर आने वाली हैं। उनका मानना है ‎कि प्रतियोगियों को अपनी प्रस्तुति का आनंद लेना जरूरी है। इस सीजन के लिए कलाकारों को लाने के दौरान, एक कसौटी कलाकारों में भूमिका निभाने के लिए भी थी, जो स्टेज (मंच) पर अपने प्रदर्शन का आनंद लेने के लिए पर्याप्त आश्वस्त हो सकते हैं। गीता कहता हैं कि तकनीक और फॉर्म के साथ ही नृत्य का उत्सव मनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। जब आप एक प्रतियोगिता में हों तब भी मंच पर मौज-मस्ती करना महत्वपूर्ण है। हम ऐसी प्रतिभाओं को सामने लाना चाहते हैं, जो आनंद लेते हैं जो वे करते हैं वह उनके प्रदर्शन में भी प्रतिबिंबित होता हो।” गीता इस शों में चौथी बार जज करेंगी। इसके बारे में वे कहती है ‎कि “इस शो का मेरे दिल में एक विशेष स्थान है। यह ऐसा शानदार मंच है, जो उन प्रतिभाशाली बच्चों को अद्भुत अवसर प्रदान करता है, जो सम्मानपूर्वक अपनी जगह अर्जित करते हैं। हमें इस बार कुछ अविश्वसनीय प्रतिभा मिली है और मैं उनकी बहुमुखी प्रतिभा को देखने के लिए प्रतीक्षा नहीं कर सकती।” बता दें ‎कि इस शो में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और फिल्म निर्माता अनुराग बसु भी जज के रूप में दिखाई देने वाले हैं। साथ ही ऋत्विक धनजानी और परितोष त्रिपाठी द्वारा होस्ट किया जाएगा। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *