मुंबई,अभिनेत्री रानी मुखर्जी और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म “बंटी और बबली 2” की रिलीज तारीख को कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है। अब यह फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। फिलहाल अभी फिल्म के रिलीज की नई तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है। तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट टलने की जानकारी दी है। यह जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने टि्वटर पर लिखा, “बंटी और बबली जो कि सिनेमाघरों में 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होनेवाली थी, यह पोस्टपोन हो चुकी है। यशराज फिल्म्स की तरफ से जल्द ही नई डेट की घोषणा की जाएगी।” बता दें कि फिल्म “बंटी और बबली 2” 2005 की हिट फिल्म “बंटी और बबली” का अगला पार्ट है, जिसमें रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया है। फिल्म के सीक्वल में सिद्धांत चतुवेर्दी और शारवरी वाघ भी हैं। पहला पार्ट हास्य, नाटक, मेलोड्रामा, रोमांस और संगीत पर अधिक चली और दर्शकों द्वारा प्यार की बौछार की गई। अगला पार्ट यह पारिवारिक फिल्म है, जो लोगों को हंसाने वाली है।