प्रसिद्ध को भी मिले टेस्ट टीम में जगह, गति और सीम पर नियंत्रण से वह बन सकते हैं बहुत अच्छे गेंदबाज

नई दिल्ली,भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि नए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट में मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृष्णा का अपनी गति और सीम पर अच्छा नियंत्रण है। उनकी ये खूबी टेस्ट क्रिकेट में टीम के काम आ सकती है। ऐसे में चयन समिति को लंबे प्रारूप में उनके नाम पर विचार करना चाहिए।
गावस्कर ने दूसरे वनडे में कॉमेंट्री के दौरान यह बात कही। गावस्कर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह टी20 और वनडे के बाद अब टेस्ट प्रारूप में भारत के शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं। उसी तरह से प्रसिद्ध अपनी गति और सीम पर नियंत्रण से टेस्ट के बहुत अच्छे गेंदबाज बन सकते है। कर्नाटक के 25 साल के इस गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। वे डेब्यू वनडे में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने थे। उन्होंने अपनी रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। हालांकि, उनकी एक कमजोरी है कि वह नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।
पहले मैच में भी उन्होंने शुरूआती ओवर में ज्यादा रन दिए थे। दूसरे मुकाबले में भी यही हुआ। हालांकि, दूसरे मैच में जब वह 37वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने दो विकेट लिए। इसमें शानदार यॉर्कर पर जोस बटलर का भी विकेट भी शामिल था। कृष्णा ने 2015-16 में कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। दो साल बाद वह एमआरएफ पेस फाउंडेशन से जुड़ गए और चेन्नई में उन्होंने अपनी धार को और मजबूत किया। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले कृष्णा को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भी तारीफ मिली है। विराट ने उन्हें एक्स फैक्टर तक बताया। इतना ही नहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर ने भी कृष्णा की तारीफ की। कृष्णा ने आईपीएल करियर में अब तक 24 मैच खेले और कुल 18 विकेट लिए हैं। वहीं, प्रथम श्रेणी के 9 मैच में 34 विकेट लिए हैं।अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हैं प्रसिद्ध कृष्णा
अपनी गति और उछाल से सभी को प्रभावित करने वाले भारतीय टीम के नए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने स्वीकार किया कि उन्हें नई गेंद के साथ अधिक किफायती बनने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में प्रसिद्ध पुरानी गेंद से विकेट झटकने में सफल रहे लेकिन शुरुआती ओवरों में नई गेंद से उनके खिलाफ आसानी से रन बने। प्रसिद्ध ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में भारतीय टीम की छह विकेट से हार के बाद कहा व्यक्तिगत रूप से, मैं बेहतर शुरुआत करना चाहूंगा। मैं नई गेंद से गेंदबाजी करने के मामले में सुधार करना चाहूंगा। मेरे खिलाफ जो रन बने वे खराब गेंद पर बने। ऐसे में मैं वापस जाकर उन पहलुओं पर काम करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *