भोपाल, मप्र में कोरोना दिन पर दिन खतरनाक होता जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में हर दिन तकरीबन 9 लोगों की मौत हो रही है। वहीं पिछले 24 घंटे में 2173 नए केस मिले हैं। जबकि 23 मार्च को यह आंकड़ा 1712 था। कोरोना से पिछले 48 घंटे में 10 लोग जान गंवा चुके हैं। मौतों के आंकड़े डरावने होते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के कारण 66 लोगों की मौत हो चुकी है।
मप्र एक्टिव केस का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक एक सप्ताह में 58 प्रतिशत की ग्रोथ हुई। प्रदेश में 23 मार्च को 1747 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर 29 मार्च को 16,034 हो चुके हैं। संक्रमण दर भी इसी रफ्तार से बढ़ रही है। 29 मार्च को संक्रमण दर 10.5 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है, जो एक सप्ताह पहले 6.7 प्रतिशत थी। यही वजह है कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अलावा छोटे शहरों में प्रशासन अब ज्यादा सख्ती कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सुबह अफसरों से कोरोना के वर्तमान हालातों पर चर्चा की है। उन्होंने देर शाम फिर से उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
तीन शहरों की हालत चिंताजनक
प्रदेश में सबसे ज्यादा केस वाले शहर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य में 63 प्रतिशत केस सिर्फ इन तीन शहरों में दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में इंदौर में 628, भोपाल में 497 और जबलपुर में 148 नए मरीज मिले।
संक्रमण दर में 3.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी
पिछले 7 दिन में जिस तरह से प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ी है, उससे संक्रमण दर में 3.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 23 मार्च को यह दर 6.7 प्रतिशत थी, जो 29 मार्च को बढ़कर 10.6 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यानी टेस्ट बढऩे के साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसकी वजह यह सामने आई है कि संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वालों को ट्रेस करने में लापरवाही हो रही है।
20 से अधिक केस वाले जिलों की संख्या 17 हुई
भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित 17 जिलों में 20 से अधिक कोरोना केस आने लगे हैं। उज्जैन, खरगोन, छिंदवाड़ा, रतलाम और बैतूल में संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 25 घंटे में उज्जैन (32), रतलाम (79), ग्वालियर (52), खरगोन (79), बैतूल (65), सागर (34), बड़वानी (45), देवास (34) छिंदवाड़ा (25), शहडोल (27), खंडवा (28), धार (22), राजगढ़ (20) और शाजापुर में (23) संक्रमित मिले।