श्रीनगर, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। फारूक के बेटे और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। फारूक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरा अब्दुल्ला परिवार क्वारनटीन हो गया है। उमर अबदुल्ला ने अपने संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन होने की सलाह दी है।
उमर ने ट्वीट करके कहा मेरे पिता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उनमें संक्रमण के कुछ लक्षण दिख रहे हैं, जब तक हम खुद का टेस्ट नहीं करवाते, तबतक मैं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ क्वारनटीन रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए सभी लोग अनिवार्य सावधानी बरतें।
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने 2 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एससीएचईएमईएस) में ली थी। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा था कि उनके पिता और माता ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली है। साथ ही उमर ने दूसरों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की थी। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा था, स्कीम्स, श्रीनगर के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को धन्यवाद। आज मेरे 85 वर्षीय पिता और मेरी मां की पहली कोविड वैक्सीन की डोज ली। मेरे पिता को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इम्यूनो सप्रेसेंट होने सहित कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। अगर वह वैक्सीन लगवा सकते हैं, तो आप भी लगवा सकते हैं।