मुंबई, एंड एंटरटेनमेंट के बैनर के तले बनी भोजपुरी फिल्म “चल झुट्ठा” महाभारत काल की कहानी के आधार पर बनाया गया है। इस फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ सिनेप्रेमियों को एक संदेश भी दिया गया है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक विकास दास ने कहा कि इस फिल्म की कथा-पटकथा की रचना द्वापर युग में महाभारत काल के पांचाल नरेश राजा द्रुपद और उनकी सुपुत्री द्रौपदी के स्वयंवर को मूल आधार बनाकर किया गया है। इस फिल्म में पांचाल नरेश के वंशजों की स्वयंवर प्रथा दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म के जरिए आज की सबसे बड़ी समस्या दहेज प्रथा पर भी कुठाराघात किया गया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो एक संपूर्ण पारिवारिक सिनेमा है। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर इलाके के रमणीक स्थानों पर की गई है। बता दें कि इस फिल्म में मुख्य रोल में अजय यादव, प्रिंस अग्रवाल और अमित राजभर, निशा सिंह, अनन्दिता गिरी, रिया सारीवान दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। राजा पंचाल के वंशज के किरदार में मंझे हुए अभिनेता पप्पू यादव हैं, जबकि बृजेश कुमार पांडेय सोनू व रमजान शाह भी अहम भूमिका में हैं।