नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली में कोरोना मौतों की संख्या 11 हज़ार के पार हो गई है। यहाँ पिछले 24 घंटे में 09 मौतें हुई हैं और कुल मौतों की संख्या 11,006 हो गई है। यहाँ अब कोरोना के एक्टिव मामले 7000 के पार कर गए हैं, जो 24 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली में रिकवरी रेट गिरकर 97.17% रह गया है। जबकि एक्टिव मरीज़ 1.14% तक पहुंच गए हैं। दिल्ली में डेथ रेट 1.67%है। जबकि कुल जांच के मुकाबले संक्रमित मरीजों का अनुपात यानी पॉजिटिविटी रेट 2.35% है। पिछले 24 घंटे में नए 1881 मामलों के साथ अब तक कुल मरीज बढ़कर 6,57,715 हो गए हैं।पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 952 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में 1881 से ज्यादा नए मामले सामने आए। ये मामले 13 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। 13 दिसंबर को 1 दिन में 1984 मामले सामने आए थे। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 2 फीसदी के पार कर गई है। 14 दिसंबर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है।
अब तक कुल ठीक हुए मरीज 6,39,164 तक पहुंच गए हैं। एक्टिव मामले दिल्ली में 7545 तक पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों में 79,936 टेस्ट हुए हैं। राजधानी मेंअब तक कुल टेस्ट 1,44,03,030 तक पहुंच गए हैं।
दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 11 हज़ार के पार हुई
