अगले तीन साल में भारत की सड़कें भी अमेरिका और यूरोपीय देशों जैसी हो जाएंगी

नई दिल्ली, यदि आप भी विदेशों की चकाचक सड़कों के दीवाने हैं, तो अब आपको देश में ही ऐसी सड़कों पर चलने का मौका मिलेगा। सीआईआई के ‘सड़क बुनयादी ढांचा-मांग सृजन: वृद्धि को गति’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दावा किया है कि अगले तीन साल में भारत की सड़कें भी अमेरिका और यूरोपीय देशों जैसी हो जाएंगी।
सीआईआई द्वारा दिल्ली में आयोजित इंडिया इकोनॉमिक कॉनक्लेव 2021 में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि इस बार मोदी सरकार के अपना कार्यकाल पूरा होने तक भारत की सड़कें अमेरिका और अन्य यूरोपियन देशों जैसी हो जाएंगी। गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार हर रोज 35 किलोमीटर सड़क बना रही है। जल्द ही हर रोज 40 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद भी सरकार ने टोल कलेक्शन में 10 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अगले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपए जुटाने की योजना पर काम कर रहा है। यह पैसे शेयर बाजारों से जुटाए जाएंगे। उन्होंने इंडस्ट्रीज से इस मामले में आगे आने और निवेश कर इसका लाभ उठाने को कहा। इससे वृद्धि को गति मिलेगी तथा फंड का उपयोग मजबूत ढांचागत सुविधाओं के वित्त पोषण में किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, एनएचएआई अगले पांच साल में टोल कलेक्शन ऑपरेशन और ट्रांसफर (टीओटी) के जरिए सड़कों को बाजार पर चढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *