मप्र में कोरोना के मिले 1140 कोरोना संक्रमित, इंदौर में 309 तो भोपाल में 272 मरीज मिले

भोपाल, प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है। तीन माह बाद फिर एक दिन में सर्वाधिक 1140 मरीज मिले हैं। सबसे अधिक इंदौर में 309 और भोपाल में 272 संक्रमित मिले हैं, जबकि जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, उज्जैन और बैतूल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इन मरीजों के सैंपल गुरुवार को लिए थे। संक्रमण में तेजी आना लापरवाही का नतीजा है। लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं, वहीं बाजारों में भी भीड़ बढ़ रही है। सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन नही हो रहा है। यह स्थिति तब है, जब कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन जैसी कड़ी बंदिशों से हम गुजर चुके हैं।
कोरोना संक्रमण से सात मरीजों की मौत हुई है। मप्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार ये मौतें भोपाल, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, खंडवा, शाजापुर, उज्जैन और उमरिया में हुई हैं।
चार जिलों में एक भी मरीज नहीं
मप्र के 52 जिलों में से आगर मालवा, डिंडौरी, होशंगाबाद, निवाड़ी ऐसे हैं, जहां एक भी संक्रमित नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *