लखनऊ, लखनऊ में लव जिहाद से पीड़ित एक युवती ने विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो के पास से उसे पकड़ लिया। पुलिस को युवती के पास से एक बैग मिला है, जिसमें पेट्रोल से भरी प्लास्टिक की बोतल मिली है। पुलिस ने जब आत्मदाह का कारण पूछा तो युवती ने बताया कि वह लव जिहाद की शिकार हुई है। मगर शिकायत करने पर भी पुलिस के कार्रवाई न करने पर उसने आत्मदाह का प्रयास किया है। इस बाबत हजरतगंज कोतवाली के निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि गोपनीय विभाग से एक युवती के आत्मदाह करने की सूचना मिली थी। इस पर भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो के पास से पुलिस टीम ने एक युवती को पकड़ लिया। उसके पास पॉलीथिन बैग में पेट्रोल से भरी प्लास्टिक की बोतल मिली है। महिला पुलिसकर्मियों ने युवती से पूछताछ की।
पूछताछ में युवती ने बताया कि वह लव जिहाद का शिकार हुई है। दस साल पहले वह एक आरकेस्ट्रा में डांसर थी। उसी आरकेस्ट्रा के ड्राइवर फुरकान से उसकी दोस्ती हो गई थी। फिर वह फुरकान के साथ काफी समय तक लिव-इन रिलेशन में रही। कुछ समय पहले फुरकान दुबई चला गया। लॉकडाउन होने पर वह दुबई से लौटा तो फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। फिर शादी करने से इनकार कर दिया। युवती ने बताया कि आशियाना थाने पर कई बार शिकायत करने पर भी सुनवाई न होने पर उसने आत्मदाह का प्रयास किया है।