मकान की रजिस्ट्री में 2 % छूट के फेर में अटक गई हजारों रजिस्ट्रियां

भोपाल, महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर दो प्रतिशत की छूट लेने के चक्कर में लोगों ने अपनी सम्पत्तियों की रजिस्ट्रियां कराना एक तरह से बंद कर दिया है। इसके चलते हजारों रजिस्ट्रियां अटक गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को रजिस्ट्री में दो प्रतिशत छूट दिए जाने का अभी तक गजट नोटिफिकेशन नहीं हुआ है और रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारी नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं।
वित्तीय माह मार्च में बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रियां कराते हैं, क्योंकि 1 अप्रैल से नई गाइड लाइन लागू हो जाती है। मार्च माह में रजिस्ट्री कराने वालों का कार्यालय में जमावड़ा लग जाता है, मगर अभी रजिस्ट्रार कार्यालय में स्थिति विपरीत है। लोगों ने दो प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी छूट का फायदा उठाने के चक्कर में अपनी सम्पत्ति की रजिस्ट्रियां रोक दी हैं। रजिस्ट्रार कार्यालय में मार्च में प्रतिदिन 400 से 600 रजिस्ट्रियां होती थीं, मगर वर्तमान में यह आंकड़ा 200 से 250 के बीच सिमट गया है और इससे विभाग को जो राजस्व का फायदा मिलना था, वह भी नहीं मिल पा रहा है। हालांंकि मुख्य रजिस्ट्रार का रहना है कि एक-दो दिनों में मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्रियां कराने पर दो प्रतिशत की छूट की घोषणा का गजट नोटिफिकेशन हो जाएगा। मार्च के बचे दिनों में आम लोगों को इसका फायदा भी मिलेगा और रजिस्ट्रार कार्यालय को भी इससे अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होगा।
ढीली है सरकार
पिछली बार कमलनाथ सरकार ने जब गाइड लाइन घटाई थी तो एक सप्ताह में ही आदेश लागू हो गया था। अब शिवराज सरकार में मुख्यमंत्री का आदेश मंत्रालय में धक्के खा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *