बैतूल में प्रायमरी स्कूल टीचर के मकान पर लोकायुक्त के छापे में मिले पांच करोड की जमीनो के कागजात

भोपाल प्रदेश के बैतूल जिले में अजाक विभाग के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के बगडोना और भोपाल स्थित ठिकानो पर मंगलवार सुबह लोकायुक्त पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की। शुरुआती जानकारी के अनुसार सारणी नगर पालिका क्षेत्र के बगडोना में रहने वाले शिक्षक पंकज श्रीवास्तव के बगडोना और भोपाल में भी मकान है। जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए जांच की कार्रवाई कर रही है। मंगलवार सुबह राजधानी से आधा दर्जन वाहनों में सवार होकर पहुंची लोकायुक्त की टीम ने सुबह करीब साढे सात बजे यहां कार्रवाई शुरू की। वही भोपाल स्थित मिनाल रेसीडेंसी में उनके एक अन्य मकान पर भी उसी समय कार्यवाही की गई। पंकज श्रीवास्तव प्रायमरी स्कूल में शिक्षक है, लेकिन उनके परिवार में करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की हुई है। घर में मिले दस्तावेजों के मिलने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। साल 1998 में संविदा शिक्षक से भर्ती हुए पंकज को 23 साल में सैलरी के रुप मे 36 लाख 50 हजार रुप्ये मिले है, और उन्होने 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति जमा कर ली। जांच अधिकारी सलिल शर्मा ने बताया, पंकज श्रीवास्तव उर्फ मिंटू (48) पिता रामजन्म श्रीवास्तव बगडोना तहसील घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल के विद्यालय रेंगा ढाना प्राइमरी टीचर हैं। वे भोपाल के डी-413 मिनाल रेजीडेंसी में रहते हैं। मंगलवार सुबह 6 बजे टीम ने मिनाल और एमजीएम कॉलोनी बगडोना स्थित उनके निवास पर एक साथ छापा मारा। लॉकर्स की जांच करवा रहे हैं। आरोपी के पास 24 संपत्तियों की जानकारी मिली है। इनमें मिनाल रेसीडेंसी में डुप्लैक्स, समरधा में प्लॉट, पिपलिया में एक एकड़ भूमि, छिंदवाड़ा में 6 एकड़ जमीन, बैतूल में 8 आवासीय प्लॉट, 6 दुकान बगडोना में व 10 अलग-अलग गांवों में कृषि भूमि सहित 25 एकड़ जमीन होना पाया गया है, इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई गई है। अफसरो ने बताया कि पंकज के दो बेटियां और एक बेटे बुरहानपुर की एक मंहगी अकादमी में पढ़ाई करते हैं। हालांकि कार्रवाई के दौरान पंकज ने टीम को बताया कि उसने यह पैसा व्यापार कर के कमाया है। उसके पिता के रिटायर होने पर उसे काफी पैसा मिला था। पता चला है, कि पंकज के पिता डब्ल्यूसीएल में कोयला कामगार थे, जो 3 साल पहले ही रिटायर हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पंकज पिछले करीब 30 साल से बड़े पैमाने पर पैसा अवैध रूप से ब्याज पर चलाता था। लोकायुक्त की टीम आगे की छानबीन कर रही है, जिसके बाद सही स्थिति सामने आ पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *