कोरोना की गति फिर बढ़ने लगी, पिछले 24 घंटे में मिले 25 हजार संक्रमित, 161 ने गंवाई जान 

नई दिल्‍ली, देश में कोरोना ने फिर कहर ढाना शुरू कर दिया है। बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर हालात बेकाबू कर दिए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 25 हजार से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 59 हजार 48 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 25,320 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 161 लोगों की मौत हुई है। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि पिछले साल 20 दिसंबर के बाद पहली बार एक दिन में इतने अधिक नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 9 लाख 89 हजार 897 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 10 हजार 544 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 58 हजार 607 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,64,368 कोरोना जांच की गई है।

महाराष्‍ट्र एक बार फिर कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित दिखाई दे रहा है। महराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,602 नए मामले सामने आए जबकि 88 लोगों की मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में अब कोरोना मरीजों की संख्‍या 22,97,793 हो गई है। राज्‍य में अभी भी 1,19,771 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,153 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,74,283 हो गई।

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 775 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,77,397 पर पहुंच गई। इस महमारी के दो मरीजों की जान चली गई जबकि 579 मरीजों ने इस संक्रमण को मात दी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक कोविड-19 के 4,422 मरीजों की जान जा चुकी है जबकि 2,68,775 रोगी ठीक हुए है। स्वस्थ हुए मरीज अबतक के संक्रमितों का 96.89 प्रतिशत है। पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,96,263 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के चलते 22 रोगियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से राज्य में अब तक 6,052 लोगों की मौत हो चुकी है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या शनिवार को बढ़कर 10,916 हो गई जो शुक्रवार को 10,452 थी। वहीं, चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 22,976 हो गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *