ममता बनर्जी को अस्‍पताल से मिली छुट्टी, अब व्हीलचेयर पर करेंगी चुनाव प्रचार

कोलकाता,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शुक्रवार को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया। डॉक्‍टरों का कहना है कि इलाज का उन पर अच्‍छा असर हो रहा है। ममता बुधवार को नंदीग्राम में धक्‍का लगने से घायल हो गई थीं। डॉक्‍टरों की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘मेडिकल बोर्ड ने महसूस किया था कि उन्‍हें निगरानी के तहत 48 और घंटे अस्‍पताल में रहना चाहिए, लेकिन ममता ने डिस्‍चार्ज किए जाने का आग्रह किया। इस आग्रह के कारण मेडिकल सलाह देते हुए उन्‍हें छुट्टी दी जा रही है।’
गौरतलब है कि बुधवार को नंदीग्राम में धक्‍का लगने के कारण ममता बनर्जी घायल हो गई थीं, वे नामांकन दाखिल करने के लिए वहां गई थी। ममता ने आरोप लगाया था कि उन्‍हें चार-पांच लोगों ने उस समय धक्‍का दिया जब उनके आसपास कोई पुलिसकर्मी नहीं था।इस घटना में ममता पैर और कमर में चोट आई थी। ममता के चोटिल होने के ठीक पहले के वीडियो में देखा गया था कि ममता के आसपास बड़ी संख्‍या में लोगों की भीड़ है। वीडियो में ममता फुटबोर्ड पर खड़े होकर समर्थकों का अभिवादन स्‍वीकार रही थी, इसी दौरान धक्‍का लगने से वे चोटिल हो गईं।
तृणमूल कांग्रेस के एक समर्थक ने कहा था कि हादसे के वक्‍त कार का दरवाजा आधा खुला हुआ था और उनके निजी सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे।नेताओं के भीड़ का अभिवादन स्‍वीकार करने का यह आम तरीका है। इस दौरान कार धीमी गति से आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान लोगों के उनकी ओर बढ़ने से यह हादसा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों का मानना है कि भीड़ का सही तरीके से मैनेजमेंट न होने के कारण यह हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *