ममता दीदी आप खेला होबे करो और पीएम मोदी परिवर्तन करेंगे

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में विधानसभा के लिए प्रचार का घमासान जारी है। भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि आप खेला होबे करो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवर्तन करेंगे। इस दौरान उन्होंने जय श्री राम का नारा जमकर लगवाया और कहा कि कह रहा नंदीग्राम, जय श्री राम…
उन्होंने कहा कि इस विश्वास के साथ की राम राज्य की कल्पना जो न्याय के साथ है। इस गौरव के साथ की राम राज्य की कल्पना महिला सम्मान के साथ है। इस संकल्प के साथ की राम राज्य की कल्पना हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की है। इसी के साथ भारत माता की जय… उन्होंने कहा कि कह रहा है नंदीग्राम, हर किसी के मुंह में जय श्री राम…
उन्होंने कहा कि नंदीग्राम देख रहा है कि दीदी फोटो खिंचवाती हैं और प्रधानमंत्री काम करते हैं। सभी ने देखा है दीदी ने खेला किया है। उन्होंने कहा कि मैं यहां आई हूं और दीदी से पूछना चाहती हूं कि किस बेटी को वोट देना चाहिए? 80 साल की बुजुर्ग महिला को किसने पीटा? भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या किसने की? दुर्गा की मूर्ति विसर्जन और सरस्वती पूजा की अनुमति कौन नहीं देता है? जब वह नंदीग्राम में आती हैं तो कौन चंडी पाठ करता है? और खेला होबे कहती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *