जंगली पिक्चर्स ने फ़िल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग की पूरी

मुंबई, जंगली पिक्चर्स की ‘बधाई दो’ की शूटिंग अब पूरी हो गई है। फिल्म की शूटिंग जनवरी के शुरुवाती दिनों में शुरू की गयी थी जिसमें राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की ताज़ा जोड़ी नज़र आएगी। दोनों प्रमुख अभिनेता उन भूमिकाओं में नज़र आएंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाई हैं जहाँ भूमि एक पीटी टीचर की भूमिका निभा रही हैं और राज एक पुलिस वाले के किरदार में नज़र आएंगे। इस मौके पर, फ़िल्म की कास्ट और क्रू ने अपने बीच एक छोटे से जश्न के साथ फ़िल्म के अंतिम शेड्यूल को पूरा किया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, फ़िल्म ने इस टेस्टिंग वक़्त में अपना शूट बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। फिल्म की अधिकतम शूटिंग उत्तराखंड में की गई है।
भूमि और राजकुमार ने भी साझा किया कि वे कॉलेब्रेशन के लिए एक फिल्म की तलाश में थे और उनके लिए ‘बधाई दो’ से बेहतर कॉलेब्रेशन नहीं हो सकता था। एक प्रमुख पब्लिकेशन के साथ इंटरव्यू में अपने किरदार ‘सुमी’ के बारे में बात करते हुए, भूमि ने कहा, “वह प्यारी स्त्री है और उसके पास अपनी अतरंगी हरकते है और इसलिए मुझे लगता है कि वह काफी रोमांचक है।” राजकुमार ने साझा किया, “यह बहुत मजेदार था, वहाँ बहुत ठंड है, लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से सर्दियों से प्यार है और विशेष रूप से बधाई दो के लिए शूटिंग करना क्योंकि एक अद्भुत स्क्रिप्ट है।” यह फिल्म नेशनल अवार्ड विनिंग फ्रैंचाइज़ी ‘बधाई हो’ का एक अन्य हिस्सा है। जंगली पिक्चर्स की ‘बधाई दो’ का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा किया गया है और यह अक्षत घिल्डियाल व सुमन अधिकारी द्वारा लिखित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *