भोपाल, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि नंदू भैया अब हमारे बीच नहीं रहे। मप्र विधानसभा में आज प्रश्नोत्तरकाल प्रारंभ होने से पहले अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा निधन का उल्लेख करते हुए कहा कि वे आठवीं, नौवी एवं दसवीं विधानसभा के लिए खंडवा जिले के शाहपुर क्षेत्र से चयनीत हुए। छह बार लोकसभा के लिए चुने गए और दो बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। स्व. चौहान के व्यक्क्तिव पर प्रकाश डालते हुए सीएम ने कहा कि नंदू भैया जन्मजात नेता थे। उन्होंने भाजपा की जडे जमाने के लिए दिनरात काम किया। वे एक कुशल संगठक थे और पांच बार महामंत्री रहे। वे राजनीतिक मतभेद से उपर थे। उन्होंने बताया कि वे डेढ महीने के दौरे पर थे इसी दौरान उन्हें कोरोना हो गया और हालत बिगडती चली गई। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भी भरती कराया गया लेकिन उनकी हालत संभल नही सकी। सीएम ने कहा कि मैं व्यथित मन से प्रदेश की जनता की ओर से उन्हें श्रदधासुमन अर्पित करता हूं। श्रदधांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डा गोविंद ने कहा कि मैं पहली बार 1990 में विधायक बना तब नंदू भैया दूसरी बार विधायक बने थे। उन्होंने स्मरण करते हुए कहा कि वे धाराप्रवाह बोलते थे।हमने उनसे काफी सीखने का प्रयास किया। वे बेहद सहज और सरल स्वभाव के थे। इसके बाद समूचे सदन ने दो मिनट का मौन रखकर म्रतात्मा को दो मिनट का मौर रखकर श्रदधांजलि अर्पित की। इसके बाद म्रतात्मा के सम्मान में सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
मप्र विधानसभा में नंदू भैया को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम बोले भरोसा नही हो रहा कि वह नहीं रहे
