मुंबई, शिल्पा शेट्टी ने मालदीव से एक बेहद ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है, जो उनके सॉन्ग ‘चुरा के दिल मेरा गोरिया चली’ की याद दिला रहा है। इस तस्वीर में शिल्पा का अंदाज ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के इसी गाने वाले लुक से काफी मिलता-जुलता दिख रहा है। शिल्पा शेट्टी मालदीव की इस तस्वीर में टू पीस में नजर आ रही हैं, जिसमें वह ऐनिमल प्रिंट वाली ऐसी ही ड्रेस में नजर आई थीं। इस तस्वीर में शिल्पा समंदर किनारे बैठी बीच का मजा लेती दिख रही हैं।
शिल्पा की इस तस्वीर पर लोग उन्हें गॉरजस और ब्यूटिफुल कह रहे हैं। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी फ्रेंड अकांक्षा और पति राज कुंद्रा के साथ इंजॉय करती नजर आ रही हैं। शिल्पा ने इससे पहले एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह डॉलफिन मछलियों की मस्ती का आनंद उठाती दिख रही हैं। इस वीडियो में यॉट पर सभी नजर आ रहे हैं और एक तरफ खज़े राज कुंद्रा शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज़ देते दिख रहे हैं। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इस वक्त मालदीव में अपना हॉलिडे इंजॉय कर रहे हैं, जहां उनके साथ कुछ और फ्रेंड्स भी हैं।