छिंदवाड़ा शहर सहित पांढुर्णा-चौरई और सौंसर में भी 8 दिन में 111 नए पॉजीटिव मिले

छिंदवाड़ा,कोरोना को लेकर शहर के हालात बिगड़ रहे हैं। लगातार बढ़ती संक्रमितों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए फिर चुनौती बनने लगी है। विभाग को एक बार फिर कोरोना यूनिट में व्यापक इंतजाम करने पड़ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले आठ दिनों में 111 नए पॉजीटिव केस मिले हैं। इनमें कुछ संक्रमितों को जिला चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है और कुछ संक्रमितों का घर में ही इलाज कोरोना गाइडलाईन के आधार पर किया जा रहा है। बढ़ता संक्रमण न केवल प्रशासन बल्कि आमजनों को चुनौती दे रहा है। बेहतर होगा की आमजन लापरवाह न बनें मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। साथ ही सैनेटाईजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। भले ही कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण चल रहा हो, लेकिन यह वैक्सीन कोरोना संक्रमितों के लिए दवा नही है बल्कि लोगों को कोरोना न हो इसका एंटीबायोटिक डोज है।
रविवार को मिले 15 नए पाजीटिव
रविवार को कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने एक बार फिर चौका दिया है। एक ही दिन में 15 नए पॉजीटिव मिले हैं और यह आंकड़े कोरोना के पुराने दिनों की याद ताजा करने लगे हैं, जब कोरोना की वैक्सीन भी न थी और न ही उपचार की कोई वैकल्पिक व्यवस्था। आज चुनौतियों से जूझने के संसाधन तो है, लेकिन बढ़ता संक्रमण शहरवासियों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। कोरोना के कारण किसी की मौत न हो इसको लेकर अब भी गंभीरता रखना ही होगा। रविवार को जो पॉजीटिव मिले हैं उनमें छिंदवाड़ा शहर से 9 और पांढुर्णा से 4 संक्रमित के अलावा सौंसर और चौरई के 1-1 मरीज है। आरटीपीसीआर लैब की रिपोर्ट के मुताबिक ये वे मरीज हैं, जिनकी पहचान हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *